भाजपा के तीन पार्षद कांग्रेस में शामिल, पीसीसी चीफ मरकाम ने कराया प्रवेश….
भाजपा के तीन पार्षद कांग्रेस में शामिल, पीसीसी चीफ मरकाम ने कराया प्रवेश : BJP leader joins Congress.......
Janardhana Reddy launched KRPP party
मुंगेली। जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के तीन पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए है। तीनों नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस में प्रवेश कराया। जिन नेताओं ने भाजपा को अलविदा कहा उनमें सबसे पहला नाम संतोषी मोना नागरे दूसरा नाम सोनी जांगड़े और तीसरा नाम मोतीम बाई सोनकर का है।
यह भी पढ़े ; भाजपा के तीन पार्षद कांग्रेस में शामिल, पीसीसी चीफ मरकाम ने कराया प्रवेश….
तीनो पार्षद के इस फैसले से भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। दिन प्रतिदिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हालत खराब होती जा रही है। आम चुनाव से लेकर उपचुनाव औऱ निगम चुनाव में भी बीजेपी को ज्यादातक हार ही मिली है।
यह भी पढ़े ; भाजपा के तीन पार्षद कांग्रेस में शामिल, पीसीसी चीफ मरकाम ने कराया प्रवेश….

Facebook



