Balodabazar Crime News: मेला देखने आए युवक की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने चाकू से कई बार किया वार

Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार जिले में मेला देखने आए एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी है। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 02:42 PM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 02:42 PM IST

Balodabazar Crime News Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • बलौदाबाजार जिले में मेला देखने आए एक युवक की हत्या।
  • अज्ञात बदमाशों ने युवक पर चाकू से कई बार किए वार।
  • पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी।

Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कुछ युवकों में एक युवक की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। आरोपियों ने चाकू से वारकर युवक की हत्या की है। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हैं।

यह भी पढ़ें: Mithun Manhas BCCI New President: BCCI को मिला नया बॉस, मिथुन मन्हास लेंगे रोजर बिन्नी की जगह, AGM की बैठक में लगी मुहर 

कैसे हुई वारदात

Balodabazar Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल साहू नाम का युवक मेला देखने के लिए पहुंचा था। यहां कुछ युवकों ने उस पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने गोपाल के पेट, सीने और जांघ पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस हमले में गोपाल साहू की मौत हो गई। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने इस वारदात की सूचना पुलिस की टीम को दी।

यह भी पढ़ें: Kanker Naxal Encounter: कांकेर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, बॉर्डर पर चल रही जबरदस्त कार्रवाई

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

Balodabazar Crime News: वारदात की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं पुलिस की टीम ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।