Announcement of names of candidates on BJP seats
CG Vidhansabha Chunav 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। भाजपा के सभी दिग्गज चुनावी समर में उतर चुके हैं। आज चुनावी रणनीति पर मंथन के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर आ रहे हैं। साथ ही संगठन महासचिव बीएल संतोष भी रायपुर पहुंच रहे हैं। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे। वहीं कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा।
बता दें कि परिवर्तन यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर 30 सितंबर को पहुंचेंगे। बिलासपुर में यात्रा का समापन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही कई अन्य विषयों पर मंथन करने के लिए गुरुवार को रायपुर पहुंच रहे हैं।
CG Vidhansabha Chunav 2023: प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ वे लगातार पांच घंटे तक मंथन बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे चुनाव के लिहाज से आगामी रणनीति तय करेंगे। साथ ही घोषणा पत्र के ड्राफ्ट और कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा किए जाने के संकेत हैं।