इस्तीफे के बाद नेता नंदकुमार साय ने बदला फेसबुक स्टेटस, लिखी ये बात

इस्तीफे के बाद नेता नंदकुमार साय ने बदला फेसबुक स्टेटस, लिखी ये बात! Nandkumar Sai changed Facebook status after resignation

  •  
  • Publish Date - May 1, 2023 / 09:10 AM IST,
    Updated On - May 1, 2023 / 09:10 AM IST

रायपुर। Nandkumar Sai changed Facebook status छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बचे हुए है। इससे पहले सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। इसी बीच भाजपा के पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अब वे अपने फेसबुक में स्टेटस भी बदला है। उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा है कि उम्र नहीं है, बाधा मेरी, मेरे रक्त में अब भी ताप है।

Read More: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!

Nandkumar Sai changed Facebook status आपको बता दें कि आदिवासी नेता नंदकुमार साय आज यानी एक मई को कांग्रेस प्रवेश कर सकते हैं। आज इसी को लेकर राजीव भवन में 10:30 बजे बैठक होगी। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल और मोहन मरकाम भी शामिल होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक