Police-Naxalites Encounter: नक्सलियों को ढेर कर लौट रही पुलिस पार्टी पर फिर हमला.. एक माओवादी ढेर, जारी हैं एनकाउंटर

इस एनकाउंटर के बाद आज जब पुलिस पार्टी वापस मुख्यालय लौट रही थी तभी रास्ते में एक बार फिर से नक्सलियों ने उन्हें घेरने की कोशिश की और उनपर फायरिंग खोल दिया।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 09:07 AM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 09:07 AM IST

नारायणपुर: जिले के अबूझमाड़ के जंगलों में कल करीब एक हजार की संख्या में पुलिस के जवानों ने धावा बोला था। उन्हें सूचना मिली थी की जंगल के भीतर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। (Police-Naxalites Encounter in abujhmad) इस सूचना के बाद नारायणपुर एसपी के निर्देश पर बस्तर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ के करीब एक हजार जवानों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था।

Ambala Bus Accident: रफ्तार का कहर… भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

7 Naxalites killed in Narayanpur

पुलिस जैसे ही जंगल के भीतर दाखिल हुई, नक्सलियों ने उनपर फायरिंग खोल दिया जिसके बाद दोनों ही तरफ से कई घंटो तक गोलीबारी होती रही। इस मुठभेड़ के बाद जब मौके की तलाशी ली गई तो सात नक्सली मारे गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से माओवादियों के शव के साथ बड़े पैमाने पर हथियार और दूसरे सामान जब्त किये।

अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़

इस एनकाउंटर के बाद आज जब पुलिस पार्टी वापस मुख्यालय लौट रही थी तभी रास्ते में एक बार फिर से नक्सलियों ने उन्हें घेरने की कोशिश की और उनपर फायरिंग खोल दिया। (Police-Naxalites Encounter in abujhmad) वही इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक और नक्सली को मार गिराने में कामयाबी हासिल की हैं। खबर लिखे जाने तक यह मुठभेड़ जारी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp