Narayanpur Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत, दर्जनों घायल

Narayanpur Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत, दर्जनों घायल

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 11:44 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 11:44 PM IST

Chhatarpur Accident Latest News | Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 ग्रामीणों की मौत
  • हादसे में 12 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
  • नारायणपुर-मेडोनार मार्ग पर हुआ हादसा
  • डोंगर पुलिस मौके पर मौजूद

नारायणपुर। Narayanpur Road Accident: नारायणपुर जिले के मेडोनार मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डोंगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

Read More: Sex racket busted: रेस्तरां में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दो महिलाओं को बचाया

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली ग्रामीणों को लेकर नारायणपुर से मेडोनार की ओर जा रही थी। रास्ते में तेज मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में 12 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: पटेल का वायरल बयान..जारी है सियासी तूफान! क्या कांग्रेस को इस बयान से बैठे-बिठाए पॉलिटिकल माइलेज मिल रहा है?

Narayanpur Road Accident: वहीं इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की वजह चालक की लापरवाही थी या फिर वाहन में कोई तकनीकी खराबी आई थी। हादसे से गांव में शोक का माहौल है।