Face To Face Madhya Pradesh: पटेल का वायरल बयान..जारी है सियासी तूफान! क्या कांग्रेस को इस बयान से बैठे-बिठाए पॉलिटिकल माइलेज मिल रहा है?

Face To Face Madhya Pradesh: पटेल का वायरल बयान..जारी है सियासी तूफान! क्या कांग्रेस को इस बयान से बैठे-बिठाए पॉलिटिकल माइलेज मिल रहा है?

Face To Face Madhya Pradesh: पटेल का वायरल बयान..जारी है सियासी तूफान! क्या कांग्रेस को इस बयान से बैठे-बिठाए पॉलिटिकल माइलेज मिल रहा है?

Face To Face Madhya Pradesh/ Image Credit: IBC24

Modified Date: March 5, 2025 / 11:26 pm IST
Published Date: March 5, 2025 11:26 pm IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh:  मंत्री प्रहलाद पटेल के वायरल बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच उनकी तरफ से एक सफाईनुमा प्रतिक्रिया भी आई है पर मामला शांत नहीं हो रहा। क्या पार्टी ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया है। क्या पटेल अब भी अपने बर्ताव को सही मानकर चल रहे हैंऔर अगर इस मुद्दे ने और तूल पकड़ा तो बीजेपी का अगला कदम क्या हो सकता है?

Read More: CG Ki Baat: महंगा सिलेंडर..सस्ती शराब, विपक्षी सवाल..क्या है जवाब? सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों के सवालों से क्या मंत्री ज्यादा घिर रहे हैं?

राजगढ़ के सुठालिया में दिए भिखारी वाले बयान पर भले ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने सफाई दी हो लेकिन उस बयान पर सियासी पारा अभी भी प्रदेश में चढ़ा हुआ है जहां प्रहलाद पटेल के बयान से अब उनकी पार्टी के नेता ही किनारा करते दिखाई दे रहे है तो वहीं विपक्ष उनपर हमलावर है कांग्रेस नेताओं ने हाथ में कटोरा लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बड़े आंदोलन का ऐलान किया।

 ⁠

Read More: Abu Azmi Statement on Aurangzeb: अखिलेश यादव के विरोध में उतरे शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे.. .कहा, ”अबू आजमी को यूपी ले जाकर लड़ा ले चुनाव’..

उधर सूत्रों की मानें तो मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान से उठा विवाद केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच गया है नेतृत्व ने प्रदेश संगठन से जानकारी भी मांगी है। अब जरा सुनिए मंत्री प्रहलाद पटेल के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह क्या कह रहे हैं। दरअसल, मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंगलवार को X पर लिखा। मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही है, उसने नकारा हो या स्वीकारा हो, ये मेरी निष्ठा का अतीत है वह आज भी है, लेकिन सुचिता की राजनीति भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आएगी।

Read More: PM Awas Yojana: मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना के 1200 करोड़ रूपये की राशि जारी की, तीन लाख परिवारों को लाभ

Face To Face Madhya Pradesh: ये पोस्ट रात 8:14 मिनट पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को टैग कर पोस्ट की गई,हालांकि उसे प्रहलाद पटेल ने डिलीट कर दिया। रात 9:36 बजे X पर दूसरी पोस्ट की इस बार नड्डा को टैग नहीं किया। बीजेपी हाईकमान भी इस मुद्दे को जल्द ख़त्म करना चाहता है लेकिन विपक्ष को बैठे बिठाये मिले मुद्दे से माइलेज मिलने की उम्मीद है इसलिए विधानसभा के बजट सत्र तक इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाने की प्लानिंग की है।


लेखक के बारे में