sathya sai hospital raipur
sathya sai hospital raipur: रायपुर। ह्रदय रोग से पीड़ित लाखों बच्चों को जीवन की संजीवनी देने वाले नवा रायपुर स्थित सत्या सांई संजीवनी अस्पताल में मध्य भारत का पहला सफल होमोग्राफ ट्रांसप्लांट आपरेशन हुआ। इस आपरेशन से बिहार के रहने वाले 6 साल के बच्चे आर्यन राज के दिल का वाल्व बदला गया, जो पूरी तरह निशुल्क रहा। आपरेशन के बाद विशेष आयोजन कर इसमें योगदान देने वाले सभी स्टाफ और डाक्टरों का सम्मान किया गया।
शरीर दान करने वाले परोपकारी परिवारों की मदद से मिले दिल से वाल्व को हर्वेस्ट कर बच्चे में प्रत्यारोपित किया गया है। सत्या सांई अस्पताल की चीफ पीडियैट्रिक कार्डियेक सर्जन डॉ रगीनी पांडे ने बताया कि आपरेशन स्टेट आर्गन एंड टीशु ट्रांसप्लांट आर्गानाइजेशन के अध्यक्ष विनीत जैन का विशेष सहयोग रहा, तभी यह प्रक्रिया सफल हो पाई।
डॉ पांडे ने बताया छत्तीसगढ़ में 4 परिवार देह दान कर चुके हैं जिनसे सहयोग मिला है। वहीं देश में सिर्फ गिने चुने सेंटर हैं, जिसमें से एक अब छत्तीसगढ़ है। वहीं बच्चे के परिजनों ने सत्या सांई अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया है।