Naxalite attack on MLA Vikram Mandavi
बीजापुरः Naxalite attack on MLA Vikram Mandavi छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने गोलीबारी की है। जिले के पद्देड़ा गांव के पास की ये घटना बताई जा रही है।
Read More : CG News : विधायक के काफिले पर नक्सलियों का हमला, गाड़ियों पर की फायरिंग, सर्चिंग अभियान तेज
Naxalite attack on MLA Vikram Mandavi मिली जानकारी के अनुसार ये हमला जिले के पद्देड़ा गांव के पास हुई है। विधायक मंडावी गंगालुर से लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनकी गाड़ियों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। राहत की बात ये है कि नक्सलियों के इस हमले में विधायक सहित सभी लोग सुरक्षित है और वापस लौट आए हैं। इधर विधायक के काफिल पर हमला होने के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है।
भाजपा के आदिवासी नेता और दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी पर नक्सलियों ने 9 अप्रैल 2019 को श्यामागिरी गांव के पास हमला किया था। आईईडी धमाके से मंडावी का बुलेटप्रुफ वाहन उड़ा दिया गया था। बाद में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस हमले में विधायक भीमा मंडावी, उनका ड्राइवर और तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए। इस हत्याकांड के दो दिन बाद यानी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिये मतदान होना था।