Dantewada News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक लाख के इनामी समेत दो नक्सली गिरफ्तार
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक लाख के इनामी समेत दो नक्सली गिरफ्तार Two naxalites arrested including one lakh prize naxalites
Naxalite Budhri Mandavi with a reward of one lakh, two naxalites arrested
दंतेवाड़ा। एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक लाख के इनामी समेत दो नक्सलियों को गिरफ़्तार किया है। इनामी नक्सली बुधरी मंडावी पर एक लाख रुपये का इनाम है।
Read more: गले में घंटी बांधकर आरोपियों का निकाला जुलूस, रात के अंधेरे में इस वारदात को देते थे अंजाम
बुधरी नक्सल संगठन में केएएमएस अध्यक्ष पर केएम कर रही थी। पुलिस के मुताबिक़, आज सुबह डीआरजी के जवान मारज़ूम के जंगलों में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध महिला और एक पुरुष पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। डीआरजी जवानों ने इन दोनों की पहचान कर गिरफ़्तार कर लिया। दोनों नक्सलियों पर कातेकल्याण थाने में मामले दर्ज हैं।

Facebook



