नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शव के पास फेंके पर्चे, इलाके में दहशत का माहौल

Naxalites killed villager : जिले के मालेवाही में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की है। धारदार हथियार से वार कर नक्सलियों ने उसे मौत के घाट

  •  
  • Publish Date - December 16, 2022 / 01:05 PM IST,
    Updated On - December 16, 2022 / 01:05 PM IST

For this reason Naxalites are targeting public representatives

दंतेवाड़ा : Naxalites killed villager : जिले के मालेवाही में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की है। धारदार हथियार से वार कर नक्सलियों ने उसे मौत के घाट उतारा है। नक्सलियों ने शव के पास ही एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मृतक को पुलिस का मुखबिर बताया है। घटना के बाद इलाक़े में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें : मां के सामने ही अपने ही भाई के साथ ऐसा का कर रहा था युवक, पिता ने भी दिया साथ! 

पुलिस ने बरामद किया शव

Naxalites killed villager :  पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। SP की माने तो नक्सली उस इलाक़े में हो रही विकास कार्यों से बौखला गये है और दहशत फैलाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि इस इलाक़े में दंतेवाड़ा को नारायणपुर से सीधे जोड़ने वाली सड़क का कार्य प्रगति पर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें