Congress leader DB Inamdar passed away
बीजापुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पिछले आठ दिनों से लापता चार ठेकेदारों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ये सभी ठेकेदारों को नक्सलियों बंधक बना लिया है। चारों ठेकेदार पामेड़ एरिया कमेटी के कब्जे में हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग अभी सुरक्षित है और जनअदालत के जरिए इनकी रिहाई हो सकती है।
Read More : शादी में अचानक ऐसा करने लगी दुल्हन, देखकर लोगों के साथ दूल्हा भी हुआ हैरान, वायरल हो गया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव जिले के ठेकेदार निमेंद्र कुमार दीवान व नीलचंद्र नाग, बस्तर के टेमरू नागर और दंतेवाड़ा जिले के चापड़ी बटैया 25 दिसंबर को बीजापुर घूमने के लिए गए थे। इसके बाद कथित तौर पर लापता हो गए। जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। यह चारों ठेकेदार बीजापुर में ही सड़क निर्माण कार्य में भी लगे हुए थे।