Bhopal Looteri Dulhan/Image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal Looteri Dulhan: मध्यप्रदेश की भोपाल में लुटेरी दुल्हन के नाम से चर्चित महिला हसीना को कोर्ट ने सजा सुनाई है। बिना तलाक के पांच शादियां करने के मामले में जिला न्यायाधीश मेघा अग्रवाल की अदालत ने हसीना को दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उस पर 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
Bhopal Looteri Dulhan: मामला शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र का है। अदालत में सामने आया कि आरोपी महिला हसीना ने अलग-अलग पुरुषों से विवाह कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और संपत्ति हड़पने का प्रयास किया। आरोप है कि वह खासतौर पर कमजोर और गरीब पुरुषों को निशाना बनाती थी। जांच में यह भी सामने आया कि इस पूरे गिरोह में हसीना की बेटियां और दामाद भी शामिल थे, जो मिलकर इस फर्जी विवाह और ठगी के नेटवर्क को संचालित कर रहे थे।
विवाह के बाद पति पर दबाव बनाकर प्रॉपर्टी अपने नाम कराने और फिर उसे छोड़ देने के मामले सामने आए। अदालत ने सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर हसीना को दोषी ठहराते हुए यह फैसला सुनाया।