Bhopal Looteri Dulhan: पांच पतियों वाली हसीना का खौफनाक कांड! लुटेरी दुल्हन कपड़ों की तरह बदलती थी दुल्हे… बेटियां और दामाद भी देता था साथ, अब कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Bhopal Looteri Dulhan: पांच पतियों वाली हसीना का खौफनाक कांड! लुटेरी दुल्हन कपड़ों की तरह बदलती थी दुल्हे... बेटियां और दामाद भी देता था साथ, अब कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 09:48 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 09:49 PM IST

Bhopal Looteri Dulhan/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल की ‘लुटेरी दुल्हन’ को सजा
  • बिना तलाक 5 शादियां,
  • कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

भोपाल: Bhopal Looteri Dulhan: मध्यप्रदेश की भोपाल में लुटेरी दुल्हन के नाम से चर्चित महिला हसीना को कोर्ट ने सजा सुनाई है। बिना तलाक के पांच शादियां करने के मामले में जिला न्यायाधीश मेघा अग्रवाल की अदालत ने हसीना को दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उस पर 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

पांच पतियों वाली हसीना को 2 साल की जेल (Looteri Dulhan Bhopal News)

Bhopal Looteri Dulhan: मामला शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र का है। अदालत में सामने आया कि आरोपी महिला हसीना ने अलग-अलग पुरुषों से विवाह कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और संपत्ति हड़पने का प्रयास किया। आरोप है कि वह खासतौर पर कमजोर और गरीब पुरुषों को निशाना बनाती थी। जांच में यह भी सामने आया कि इस पूरे गिरोह में हसीना की बेटियां और दामाद भी शामिल थे, जो मिलकर इस फर्जी विवाह और ठगी के नेटवर्क को संचालित कर रहे थे।

विवाह के बाद पति पर दबाव बनाकर प्रॉपर्टी अपने नाम कराने और फिर उसे छोड़ देने के मामले सामने आए। अदालत ने सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर हसीना को दोषी ठहराते हुए यह फैसला सुनाया।

यह भी पढ़ें

"लुटेरी दुल्हन" हसीना को कोर्ट ने कितनी सजा सुनाई?

A1: हसीना को बिना तलाक के पांच शादियों और ठगी के मामले में दो साल के कठोर कारावास और 2,000 रुपये का जुर्माना सुनाया गया।

हसीना का ठगी का तरीका क्या था?

A2: हसीना गरीब और कमजोर पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर शादी करती थी, उनके नाम पर संपत्ति हड़पती और फिर उन्हें छोड़ देती थी।

हसीना के गिरोह में कौन-कौन शामिल था?

A3: जांच में पता चला कि हसीना की बेटियां और दामाद भी इस फर्जी विवाह और ठगी के नेटवर्क में शामिल थे।