छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण ठेकेदार की हत्या की

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण ठेकेदार की हत्या की

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 10:26 AM IST

बीजापुर, आठ दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण ठेकेदार की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इम्तियाज अली का शव रविवार देर रात पामेड पुलिस थाना क्षेत्र में एक सुरक्षा शिविर के पास बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार अली को इलाके में सड़क निर्माण का काम सौंपा गया था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, माओवादी मिलिशिया के सदस्यों के एक समूह ने रविवार शाम मेटागुडा सुरक्षा शिविर के पास अली से मारपीट की और उसे अगवा कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि अली का सहायक सुरक्षा शिविर पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद इलाके में तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि बाद में अली का शव बमराद किया गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली अक्सर सड़क निर्माण ठेकेदारों पर हमला कर निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों व मशीनों को नुकसान पहुंचाकर सड़क निर्माण कार्यों में बाधा डालने की कोशिश करते हैं।

भाषा सं संजीव

खारी

खारी