नक्सलियों ने मचाया उत्पाद, खड़े ट्रक को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत का माहौल
नक्सलियों ने मचाया उत्पाद, खड़ी ट्रक को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत का माहौल ! naxals set fire to a standing truck
नारायणपुर। naxals set fire to a standing truck राज्य के अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है।
Read More: कभी नहीं देखा होगा सारा तेंदुलकर का ऐसा अवतार, वीडियो देख कर खुद को रोक नहीं पाओगे…
naxals set fire to a standing truck बताया जा रहा है कि आयरन से भरी ट्रक आमदई खदान से रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान ट्रक बडगांव के पास खराब हो गई, जिसके बाद चालक ने सड़क किनारे ट्रक को खड़े कर दिया। इसी मौके का फायदा उठाते हुए नक्सलियोें ने देर रात ट्रक में आग लगा दी।
Read More: सोनू निगम पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है सिंगर की हालत…
मिली जानकारी के अनुसार, घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों की इस हरकत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने कल राजनांदगांव जिले के बोरतालाव थाने के 1 किलोमीटर की दो जवानों को शहीद कर दिए। वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा जिले में एक प्रधान आरक्षक की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

Facebook



