छत्तीसगढ़ में 47 लाख रुपये के इनामी नौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

Ads

छत्तीसगढ़ में 47 लाख रुपये के इनामी नौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 04:48 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 04:48 PM IST

धमतरी (छत्तीसगढ़), 23 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शुक्रवार को 47 लाख रुपये के इनामी नौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली ओडिशा के धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा संभाग के अंतर्गत आने वाली माओवादी कमेटी की नगरी और सीतानदी एरिया कमेटी तथा ‘मैनपुर लोकल गुरिल्ला स्क्वाड’ (एलजीएस) से संबंधित हैं, जिनमें सात महिलाएं भी शामिल हैं।

माओवादियों ने यहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया और खोखली माओवादी विचारधारा पर निराशा व्यक्त की तथा वन जीवन की कठिनाइयों का भी उल्लेख किया।

मिश्रा ने बताया कि माओवादी राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित हुए।

उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में से सीतानदी एरिया कमेटी की सचिव ज्योति उर्फ ​​जैनी (28) और संभागीय समिति सदस्य उषा उर्फ ​​बलम्मा (45) पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।

मिश्रा ने बताया कि छह अन्य नक्सलियों रामदास मरकाम (30), रोनी उर्फ ​​उमा (25), निरंजन उर्फ ​​पोडिया (25), सिंधु उर्फ ​​सोमादी (25), रीना उर्फ ​​चिरो (25) और अमिला उर्फ ​​सन्नी (25) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था, जबकि लक्ष्मी पुनेम (18) पर एक लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने कहा कि बलम्मा तेलंगाना की रहने वाली है, जबकि अन्य नक्सली छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से हैं।

मिश्रा ने कहा, ‘‘इस घटनाक्रम के साथ, रायपुर पुलिस रेंज के अंतर्गत धमतरी और गरियाबंद जिलों के साथ-साथ ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में सक्रिय सभी सूचीबद्ध नक्सली – निम्न से लेकर शीर्ष रैंक तक – या तो मारे गए हैं, आत्मसमर्पण कर चुके हैं या अब इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के साथ दो इंसास राइफल, दो एसएलआर, एक कार्बाइन और एक बंदूक अधिकारियों को सौंपी।

मिश्रा ने कहा कि जिले में सक्रिय सभी माओवादियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने के लिए राजी करने के वास्ते निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही, इस वर्ष अब तक राज्य में 189 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

गत 19 जनवरी को, 45 लाख रुपये के कुल इनाम वाले नौ नक्सलियों ने पड़ोसी गरियाबंद जिले में आत्मसमर्पण किया था।

वहीं, 15 जनवरी को, राज्य के बस्तर क्षेत्र में स्थित बीजापुर जिले में कम से कम 52 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया जिनमें से 49 पर 1.41 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम था।

वर्ष 2025 में राज्य में 1,500 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।

केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है।

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल