Reported By: Vijay Kumar Verma
,Love Affair Drama Video/Image Source: IBC24
सिंगरौली: Love Affair Drama Video: सिंगरौली जिले के देवसर थाना क्षेत्र के धनहा गांव में शुक्रवार को प्रेम प्रसंग का एक अजीब मामला सामने आया। यहां एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक का कहना था कि जब तक उसकी प्रेमिका मौके पर आकर शादी के लिए सहमति नहीं देती, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा।
Love Affair Drama Video: घटना की जानकारी मिलते ही टावर के नीचे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर जियावन पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए। टावर पर चढ़े युवक की पहचान रवि कुशवाहा के रूप में हुई है। वह धनहा गांव निवासी दादू लाल कुशवाहा का बेटा और गंगा कुशवाहा का पौत्र बताया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार रवि का एक युवती से प्रेम संबंध था, लेकिन परिजनों द्वारा युवती की शादी कहीं और तय किए जाने से वह नाराज था। इसी नाराजगी में युवक ने शुक्रवार सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ने का कदम उठा लिया। वह लगातार अपनी प्रेमिका को मौके पर बुलाने और उससे शादी की सहमति दिलाने की मांग करता रहा।
Love Affair Drama Video: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से बातचीत शुरू की और उसे समझाने का प्रयास किया। इस दौरान युवक प्रेमिका को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। उसका कहना था कि जब तक प्रेमिका शादी के लिए सहमति नहीं देती, वह नीचे नहीं उतरेगा। युवक ने यह भी धमकी दी कि यदि कोई पुलिसकर्मी ऊपर चढ़ने का प्रयास करेगा तो वह नीचे कूद जाएगा। करीब छह घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस की समझाइश और आश्वासन पर युवक मान गया। पुलिस ने उसे समझाया कि वह बालिग है और युवती भी बालिग है, ऐसे में दोनों थाने में आवेदन देकर कानूनी प्रक्रिया के तहत शादी कर सकते हैं। इसके बाद फोन पर उसके कुछ साथियों ने भी उससे बात की, जिसके बाद युवक सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतर आया। फिलहाल पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और मामले की जांच की जा रही है।