रक्का (सीरिया), 23 जनवरी (एपी) सीरिया और कुर्दिश लड़ाकों के बीच हुए एक समझौते के पश्चात कुर्द लड़ाकों के उत्तरी क्षेत्र से हटने के बाद सीरियाई सरकारी बलों ने शुक्रवार को उस जेल पर नियंत्रण कर लिया जिसमें इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से जुड़े आतंकवादी बंद हैं।
सीरियाई गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार के जेल प्राधिकरण को रक्का के उत्तर में स्थित अल-अकतान जेल का प्रभार सौंप दिया गया है और बंदियों की फाइलों की समीक्षा की जा रही है।
अल-अकतान जेल दूसरी जेल है जिस पर सरकार का पुन: नियंत्रण हुआ है। इससे पहले सोमवार को सेना ने इराक सीमा के पास स्थित शद्दादेह जेल में प्रवेश किया था जहां हुई अराजकता के कारण आईएस के 120 कैदी भागने में कामयाब रहे थे। सरकारी मीडिया के अनुसार, उनमें से अधिकतर को फिर से पकड़ लिया गया है।
अल-अकतान जेल पर सीरियाई बलों के नियंत्रण का कदम अमेरिकी सेना द्वारा यह कहे जाने के दो दिन बाद उठाया गया है कि उसने उत्तर-पूर्वी सीरिया में कुर्द नीत सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के नियंत्रण वाले कई नजरबंदी केंद्रों में रखे गए आईएस के 9,000 बंदियों में से कुछ को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है।
पिछले एक दशक में सीरिया में आईएस से लड़ने वाला मुख्य बल एसडीएफ था और मार्च 2019 में उसने चरमपंथियों के कब्जे वाली जमीन के आखिरी छोटे से हिस्से पर कब्जा कर लिया था।
एपी सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल