This browser does not support the video element.
रायपुर: Mitanin Union will Continue Strike छत्तीसगढ़ में इन दिनों हड़तालों का दौर चल रहा है, प्रदेश के कई कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रदर्शनकारी मितानिन संघ ने अपनी मांगों को लेकर सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों और सीएम भूपेश बघेल के बीच सभी मांगों पर चर्चा हुई।
Read More: दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगी करिश्मा कपूर? खुद सोशल मीडिया पर कही ये बातें
Mitanin Union will Continue Strike हालांकि सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन मितानिन संघ ने हड़तल खत्म नहीं करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि सीएम भूपेश बघेल की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। वहीं, सरकार की ओर से कमेटी बनाकर रिपोर्ट पेश करने की बात कही है।
मितानिन संघ का मांग है कि मितानिन को दिए जाने वाले राज्यअंश 75 फीसद से बढ़ाकर 100 फीसद किया जाए। चुनाव पूर्व जनघोषणआ पत्र में मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राशि प्रति माह पांच हजार रुपए दिया जाए। मितानिन को उनके निर्धारित कार्य, जिसमें राशि मिलती है, उसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य करती है, उसमें भी राशि दी जाए।
मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोआर्डिनेटर, हेल्पडेस्क फेसिलेटर का मासिक भविष्यनिधि राशि जमा की जाए। मितानिन की मृत्यु हो जाती है या काम करने में असमर्थ हो तो नया चयन में परिवार वालों को प्राथमिकता दिया जाए। बीसीएसपी एसएमटी और मितानिन की शिकायत संंबंधी जांच एवं निराकरण बीएमओ द्वारा गाइडलाइन के अनुसार हो।