नहीं थम रहा तहसील कार्यालय में हुई मारपीट का मामला, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी

तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी! Not Stop Case of Fight in Tehsil Office Raigarh

  •  
  • Publish Date - February 17, 2022 / 11:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायगढ़: Fight in Tehsil Office तहसील कार्यालय में हुई मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज चौथे दिन भी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने धरना जारी रखा और कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले सभी अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे, तो वहीं अधिवक्ता संघ ने भी भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए मोर्चा खोल दिया है।

Read More: ‘थाने में बैठे रहेंगे कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक’ नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग का फरमान

Fight in Tehsil Office अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालय का बहिष्काक करते हुए अब धरना शुरू कर दिया है। तहसीलदारों का कहना है कि जब तक सभी आरोपी अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है और उन्हें तहसील न्यायालयों में 1-4 की सुरक्षा व्यवस्था नही दी जाती है उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में तहसीलदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी हड़ताल की वजह से तहसील ऑफिसों के सारे कामकाज ठप हो गए हैं। रायपुर में भी कर्मचारी संघ और अधिवक्ता संघ का धरना प्रदर्शन जारी है।

Read More: ब्रह्मेश्वर धाम के पुजारी पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, चमत्कारों के लिए पहचाने जाते हैं बाबा