CG News: छत्तीसगढ़ में अब दाई-बबा दिवस मनाएगी सरकार, सभी जिलों को CMHO को निर्देश जारी, जानिए क्यों हो रहा इसका आयोजन?
छत्तीसगढ़ में अब दाई-बबा दिवस मनाएगी सरकार, सभी जिलों को CMHO को निर्देश जारी, Now the government will celebrate Dai-Baba Diwas in Chhattisgarh, instructions issued to CMHO in all districts
रायपुरः CG News: छत्तीसगढ़ की साय सरकार सुशासन तिहार के बाद अब दाई-बबा दिवस मनाएगी। बुजुर्गो तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए इस दिवस का आयोजन 4 जून को किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उप संचालक ने सभी जिलों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
CG News: जारी निर्देश के मुताबिक हर जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 4 जून को हेल्थ मेला का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य समुदाय में बुजुर्गों के सम्मान और सहभागिता के उद्देश्य से किया जा रहा है। वहीं मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों को दादा-दादी और नाना-नानी को स्वास्थ्य मेले में लाने के प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Read More : Dividend Stock: 1 साल में 8 गुना बढ़ा ये स्टॉक, अब पहली बार बांटेगा मुनाफा, क्या आपने खरीदा?

Facebook



