CG News: छत्तीसगढ़ में अब शराब दुकानों में कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, शुरू होगी कैशलेश व्यवस्था, आबकारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ के शराब दुकानों अब कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, Now you can make online payment in liquor shops of Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 12:08 AM IST
HIGHLIGHTS
  • शराब दुकानों में 100% ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था लागू होगी।
  • CCTV कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
  • फॉर्म हाउस व ढाबों में अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश।

रायपुरः CG News: आबकारी विभाग द्वारा ऑनलाइन पेमेट को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी शराब दुकानों में जल्द ही कैशलेश व्यवस्था लागू होगी। शराब दुकानों में अब आनलाइन भुगतान कर शराब क्रय किया जा सकेगा। आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में इस संबंध में कहा कि शराब दुकानों में ऑनलाइन भुगतान को प्रोत्साहित किया जाए। शराब दुकानों में शत्-प्रतिशत भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से होना चाहिए।

Read More: Panna News: सरकारी शिक्षक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, फिर घर से सब कुछ लूट ले गए नकाबपोश, इलाके में दहशत का माहौल

CG News:  आबकारी मंत्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप मदिरा दुकानों में सीसी टीवी कैमरा स्थापित कर मुख्यालय से 24 घंटे सतत निगरानी रखी जाए। अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित आबकारी जांच चौकियों में सतर्कता बढ़ाने और विशेष अभियान चलाने पर भी जोर दिया। बैठक में आबकारी मंत्री देवांगन ने होटल एवं ढाबों, फॉर्म हाउस में मदिरा की अवैध बिक्री, सेवन न हो इस पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके आलावा उन्होंने मदिरा दुकानों की व्यवस्था सहित लायसेंस व्यवस्था, मार्केटिंग कार्पाेरेशन और बार-क्लब की जानकारी ली। उन्होंने फॉर्म हाउस में होने वाले शराब की पार्टियों पर कारवाई करने निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

Read More : India Pakistan News: इस बड़ी आपदा पर भारत ने पकिस्तान को किया अलर्ट, दरियादिली दिखाकर कई लोगों की बचाई जान! ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार हुई बात

वाणिज्य कर आबकारी विभाग की सचिव आर. शंगीता ने विभागीय गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण के जरिए विस्तार से जानकारी दी। बैठक में आबाकारी विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र कुमार भारद्वाज, अपर आयुक्त आशीष वास्तव, पी.एल. साहू, जी. के. भगत छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के अधिकारी उपस्थित थे।

क्या अब शराब खरीदने के लिए सिर्फ ऑनलाइन भुगतान ही मान्य होगा?

हाँ, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की सभी शराब दुकानों पर शत-प्रतिशत कैशलेस लेन-देन को अनिवार्य किया जाएगा।

ऑनलाइन भुगतान के लिए कौन-कौन से माध्यम उपलब्ध होंगे?

UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट और अन्य डिजिटल पेमेंट माध्यमों का उपयोग किया जा सकेगा।

क्या शराब दुकानों में CCTV कैमरे अनिवार्य होंगे?

हाँ, सभी शराब दुकानों में CCTV कैमरों की स्थापना अनिवार्य की गई है ताकि मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी रखी जा सके।

अवैध शराब की बिक्री पर सरकार का क्या रुख है?

सरकार ने अवैध शराब की बिक्री, निर्माण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, विशेष रूप से फॉर्म हाउस, होटल और ढाबों पर नजर रखने के लिए।

यह व्यवस्था कब तक लागू होगी?

हालांकि सटीक तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन विभाग जल्द ही यह व्यवस्था राज्यभर में लागू करेगा।