NSUI और अप्रेंटिस छात्रों ने किया SECL मुख्यालय का घेराव, इन मांगो को लेकर दे रहे धरना

NSUI protesting in SECL headquarters : NSUI और अप्रेंटिस छात्रों का SECL मुख्यालय में धरना और घेराव प्रदर्शन जारी है।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2022 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

बिलासपुर : NSUI protesting in SECL headquarters : NSUI और अप्रेंटिस छात्रों का SECL मुख्यालय में धरना और घेराव प्रदर्शन जारी है। छात्र सुबह से ही प्रदर्शनकारी SECL मुख्यालय के मेन गेट को ब्लाक कर धरने पर बैठे हुए हैं। SECL के अधिकारी कर्मचारियों को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश के साथ ही दूसरे प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में अप्रेंटिस छात्र आंदोलन में शामिल हुए हैं। मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होने तक NSUI और अप्रेंटिस छात्रों ने SECL मुख्यालय को ब्लॉक रखने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़े : मां ने इलाज कराने के लिए कहा तो बेटे को आया गुस्सा, पहले पीटा फिर पत्थर से कुचलकर ले ली जान

NSUI protesting in SECL headquarters : दरअसल, अप्रेंटिस छात्र बीते 84 दिनों से रोजगार की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन पर हैं। धरना घेराव ज्ञापन के साथ कई बार अप्रेंटिस छात्रों ने अपनी मांगों को प्रबंधन के सामने रखा है। डेढ़ महीने पहले SECL मुख्यालय का घेराव करने के बाद प्रबंधन ने उन्हें आश्वाशन दिया था कि, आउटसोर्सिंग के जरिए अप्रेंटिस छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए एसईसीएल ने जांच करने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद से अब तक उसपर आगे कोई पहल नहीं हुई है। जिसे लेकर छात्र व NSUI आक्रोशित है। एसईसीएल के इसी रवैए के खिलाफ NSUI और अप्रेंटिस छात्रों ने आज एसईसीएल मुख्यालय का घेराव कर दिया है और मांगों पर ठोस पहल नहीं होने तक आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़े : हिमाचल के CM जयराम ठाकुर के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चैलेंज, कहा- आइए छत्तीसगढ़ और…

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक