Vande Bharat: नन की रिहाई..सियासी गरमाई! जांच के बाद क्या पूरा सच सामने आएगा? देखें वीडियो

CG Nun Arrest Case: नन की रिहाई..सियासी गरमाई! जांच के बाद क्या पूरा सच सामने आएगा? देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 11:12 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 11:12 PM IST

CG Nun Arrest Case | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर NIA कोर्ट ने चर्चित केस में दो ननों और एक युवक को दी जमानत
  • सियासी बयानबाज़ी तेज
  • कांग्रेस ने बताया सच्चाई की जीत

रायपुर: CG Nun Arrest Case बहुचर्चित नन गिरफ्तारी केस में आज बिलासपुर NIA कोर्ट ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण के मामले में अपना आरक्षित फैसला सुनाते हुए। दो ननों समेत तीन आरोपियों को जमानत दे दी। जाहिर है इस फैसले से एक पक्ष बेहद खुश है तो दूसरा हैरान एक पक्ष इसे सच्चाई की जीत बता रहा है तो दूसरा दबाव की इंतेहा? जबकि दोनों पक्ष जानते हैं कि फिलहाल कोर्ट ने सिर्फ नन्स को जमानत दी है, क्लीनचिट नहीं। पर रायपुर में एक पक्ष विजय जश्न ने प्रश्न उठा दिया कि क्या आगेे जांच से सारी सच्चाई सामने आएगी?

Read More: Raipur News: कवर्धा में जुड़वाए गए मौदहापारा और सउदी अरब में बसे लोगों के नाम! उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने क्यों कही ये बात..? 

CG Nun Arrest Case NIA कोर्ट ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण के चर्चित मामले में दो ननों को जमानत दे दी है। फैसला आते ही केरल के नेताओं में खुशी जताई। जेल परिसर में मिठाईयां बांटी, तो दूसरी तरफ सियासी बयानों ने माहौल को और गर्म कर दिया है। दरअसल, बिलासपुर NIA कोर्ट ने सिस्टर प्रीति और सिस्टर वंदना के साथ-साथ सुखमन मंडावी नाम के युवक को जमानत दे दी है। इन तीनों को 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद, NIA कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रखा और शनिवार को तीनों को जमानत दे दी।

Read More: Apollo Sage Hospital: अपोलो सेज अस्पताल में कंधे की बड़ी गठान की सफल सर्जरी, मरीज का हाथ कटने से बचाया 

जमानत के बाद कांग्रेस और CPI नेताओं ने जेल परिसर में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की, लेकिन, फैसला आते ही सियासी गलियारे में नई बहस छिड़ गई। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई, सरकार बेनकाब हुई।

तो दूसरी ओर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ये महज एक कानूनी प्रक्रिया है। जिसमें सब नियमत हो रहा है। CM ने मुद्दे पर सीरियस जांच की बात दोहराई मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अबूझमाड़ में स्कूल खोलना तक मुश्किल है ऐसे में बच्चों को आगरा ले जाना, जांच का विषय है। जाहिर ये मामला अभी शांत नहीं हुआ है। सवाल ये है कि जांच के बाद क्या पूरा सच सामने आएगा?

किन लोगों को जमानत मिली है?

सिस्टर प्रीति, सिस्टर वंदना और युवक सुखमन मंडावी को जमानत मिली है।

ये मामला क्या है?

यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण से जुड़ा है। आरोप है कि अबूझमाड़ क्षेत्र के बच्चों को जबरन धर्मांतरण के लिए उत्तर भारत ले जाया जा रहा था।

क्या कोर्ट ने आरोपियों को क्लीनचिट दे दी है?

नहीं, कोर्ट ने सिर्फ जमानत दी है, मामला अभी जांच के अधीन है।