Rajendra Tiwari
रायपुर: 75वें “स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, इस अवसर पर बोर्ड के प्रबंध संचालक रेखा शुक्ला एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Read More: हिमाचल में भूस्खलन : अब तक 25 शव बरामद, 3 लोग अभी भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
तिवारी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हम संकल्प लेते हैं, कि हर क्षण छत्तीसगढ़वासियों और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।
Read More: ट्रक ने मंदिर से लौट रहे बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, तीन की मौके पर मौत
उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए बोर्ड द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। कोरोना संक्रमण काल की विषम परिस्थितियों में भी खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा हजारों परिवारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना हमारी उपलब्धि है, स्वदेशी को बढ़ावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, और सुदृढ़ीकरण की दिशा में बोर्ड द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।