EOW Raid in CG : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर EOW की बड़ी कार्रवाई, समीर, रानू और सौम्या के ठिकानों पर रेड, 19 जगहों पर चल रही जांच

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर EOW की बड़ी कार्रवाई, समीर, रानू और सौम्या के ठिकानों पर रेड, Once again a big action of EOW in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 01:54 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 01:54 PM IST

EOW Raid in CG

रायपुरः EOW Raid in CG छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आय से अधिक संपत्ति को लेकर एक बार फिर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में छापेमार कार्रवाई की है। जेल में बंद समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर दबिश दी गई है। ACB-EOW की टीम बैंगलुरु में भी छापेमारी कर रही है। राजस्थान और झारखंड में जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के अनूपगढ़ में समीर विश्नोई का ससुराल है। समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया कोयला घोटाले के मामले में रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं।

Read More : Chain snatching in Muzaffarnagar: मॉर्निंग वॉक से लौटी महिला के साथ हो गया ये कांड, घर के बाहर ही युवक ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप 

कोरबा में EOW और ACB की रेड

EOW Raid in CG इधर, कोरबा में EOW और ACB की एक संयुक्त टीम ने दबिश दी है। टीपी नगर स्थित आशीर्वाद पॉइंट के पास ठेकेदार एमएस पटेल के घर 2 गाड़ियों 10 सदस्यीय टीम पहुंची है। टीम सुबह से ही अंदर घुसकर दस्तावेजों की खोजबीन कर रही है।

Read More : Congress Gau Satyagraha : सड़कों पर मवेशी लेकर उतरे कांग्रेस, कहीं कलेक्ट्रेट तो कहीं SDM कार्यालय में मवेशियों को लेकर किया प्रदर्शन

भिलाई में भी चल रही है जांच

वहीं भिलाई के नेहरू नगर ईस्ट निवासी और होटल व्यवसायिक अनिल कुमार पाठक के घर EOW और ACB की टीम पहुंची है। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में रेड की कार्रवाई की गई है। पहले अनिल पाठक के होटल और अब निवास पर टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि 4 गाड़ियों में अधिकारी पहुंचे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp