Reported By: Sharad Agrawal
,Pendra Road Accident News/Image Credit: IBC24
पेंड्रा: Pendra Road Accident News: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों में ड्राइवर भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Pendra Road Accident News: यह हादसा गौरेला थाना क्षेत्र के हर्राटोला मुख्य सड़क मार्ग पुलिया के पास हुआ, जब बोलेरो सवार मध्य प्रदेश के सुरखारी गांव से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल इलाज कराने जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर मौके से फरार हो गया और बोलेरो सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं।
Pendra Road Accident News: स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। गौरेला पुलिस ने बताया कि पुलिया की दोनों ओर मोड़ होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। पुलिस ने बताया कि वे इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।