Train Ticket Discount News: रेलवे ने यात्री किराए में 20 प्रतिशत छूट किया ऐलान! Image Source: IBC24 Customized
नई दिल्ली: Train Ticket Discount News भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे लंबी रेल मार्ग में से एक है। भारत में जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक रोजाना करोड़ो लोग ट्रेन में सफर करते हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके रोजाना आवागमन का साधन ही ट्रेन है। वहीं, यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए रेलवे किराए का विशेष ध्यान रखती है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो भारतीय रेलवे 720 करोड़ से अधिक यात्रियों को किफायती परिवहन सेवा प्रदान करती है। भारतीय रेलवे का किराया पड़ोसी देशों की तुलना में भी दुनिया में सबसे कम है। रियायत देने की इस कड़ी में भारतीय रेलवे ने एक और बड़ी राहत का ऐलान किया है।
Train Ticket Discount News भारतीय रेलवे ने यात्री किराया में 20 प्रतिशत छूट देने का ऐलान किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सौगात देते हुए कहा कि अगर आप आने-जाने की टिकट एक साथ करवाते हैं तो आपको किराए में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। रेलवे ने इस खास सुविधा का नाम ”राउंड ट्रिप पैकेज” दिया है।
त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट की मारामारी से बचाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक नई स्कीम शुरू की है। इसका नाम है राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश, इस स्कीम का मकसद है यात्रियों को सस्ती दर पर आने-जाने का टिकट देकर भीड़ को अलग-अलग दिनों में बांटना ताकि यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो सके।
रेलवे के मुताबिक, इस स्कीम के तहत अगर कोई यात्री आने और जाने दोनों तरफ का टिकट एक साथ बुक करता है तो वापसी के सफर के बेस किराए पर 20% की छूट दी जाएगी। छूट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगी जो आने और जाने का टिकट एक ही नाम और डिटेल्स के साथ बुक करेंगे। दोनों टिकट एक ही क्लास और एक ही स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) के होने चाहिए। आने का टिकट: 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए होना चाहिए। जबकि वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए हो।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का मानना है कि इस ऑफर से त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ अलग-अलग तारीखों में बंट जाएगी। खास ट्रेनों का दोनों तरफ से सही उपयोग होगा और यात्रियों को टिकट आसानी से मिल सकेगा। रेलवे ने इसके लिए प्रेस, मीडिया और स्टेशनों पर घोषणाओं के जरिए विस्तृत प्रचार करने के निर्देश दिए हैं।