Train Ticket Discount News: रेलवे ने यात्री किराए में 20 प्रतिशत छूट किया ऐलान! लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त, त्योहारी सीजन में आसानी से मिलेगी टिकट

Train Ticket Discount News: रेलवे ने यात्री किराए में 20 प्रतिशत छूट किया ऐलान! लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त, त्योहारी सीजन में आसानी से मिलेगी टिकट

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 11:16 AM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 11:16 AM IST

Train Ticket Discount News: रेलवे ने यात्री किराए में 20 प्रतिशत छूट किया ऐलान! Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • भारतीय रेलवे ने "राउंड ट्रिप पैकेज" स्कीम लॉन्च की
  • आने-जाने का टिकट साथ में बुक करने पर वापसी किराए पर 20% छूट
  • त्योहारों में भीड़ कम करने और टिकट आसानी से उपलब्ध कराने का उद्देश्य

नई दिल्ली: Train Ticket Discount News भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे लंबी रेल मार्ग में से एक है। भारत में जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक रोजाना करोड़ो लोग ट्रेन में सफर करते हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके रोजाना आवागमन का साधन ही ट्रेन है। वहीं, यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए रेलवे किराए का विशेष ध्यान रखती है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो भारतीय रेलवे 720 करोड़ से अधिक यात्रियों को किफायती परिवहन सेवा प्रदान करती है। भारतीय रेलवे का किराया पड़ोसी देशों की तुलना में भी दुनिया में सबसे कम है। रियायत देने की इस कड़ी में भारतीय रेलवे ने एक और बड़ी राहत का ऐलान किया है।

Read More: UP Crime News: नशेड़ी बेटे ने की पिता की हत्या, मामूली बात पर चाकू से वारकर उतार दिया मौत के घाट 

Train Ticket Discount News भारतीय रेलवे ने यात्री किराया में 20 प्रतिशत छूट देने का ऐलान किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सौगात देते हुए कहा कि अगर आप आने-जाने की टिकट एक साथ करवाते हैं तो आपको किराए में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। रेलवे ने इस खास सुविधा का नाम ”राउंड ट्रिप पैकेज” दिया है।

त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट की मारामारी से बचाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक नई स्कीम शुरू की है। इसका नाम है राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश, इस स्कीम का मकसद है यात्रियों को सस्ती दर पर आने-जाने का टिकट देकर भीड़ को अलग-अलग दिनों में बांटना ताकि यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो सके।

रेलवे के मुताबिक, इस स्कीम के तहत अगर कोई यात्री आने और जाने दोनों तरफ का टिकट एक साथ बुक करता है तो वापसी के सफर के बेस किराए पर 20% की छूट दी जाएगी। छूट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगी जो आने और जाने का टिकट एक ही नाम और डिटेल्स के साथ बुक करेंगे। दोनों टिकट एक ही क्लास और एक ही स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) के होने चाहिए। आने का टिकट: 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए होना चाहिए। जबकि वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए हो।

Read More: Raksha Bandhan 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी-गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, राष्ट्रपति मुर्मु ने शुभकामना संदेश में कही ये बात

इन बातों का रखें ध्यान

  • इस नई स्कीम के मुताबिक आने का टिकट पहले बुक करना होगा और उसके बाद कनेक्टिंग जर्नी फीचर से वापसी का टिकट बुक होगा।
  • वापसी का टिकट बुक करते समय एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) का नियम लागू नहीं होगा।
  • दोनों तरफ की टिकट सिर्फ कन्फर्म होने चाहिए
  • टिकट में कोई बदलाव (Modification) नहीं किया जा सकेगा
  • रिफंड की कोई सुविधा नहीं होगी
  • रिटर्न टिकट बुक करते समय कोई और छूट, वाउचर, पास, PTO या रेल ट्रैवल कूपन लागू नहीं होगा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का मानना है कि इस ऑफर से त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ अलग-अलग तारीखों में बंट जाएगी। खास ट्रेनों का दोनों तरफ से सही उपयोग होगा और यात्रियों को टिकट आसानी से मिल सकेगा। रेलवे ने इसके लिए प्रेस, मीडिया और स्टेशनों पर घोषणाओं के जरिए विस्तृत प्रचार करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: Agristack Farmer Registration Portal: एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकृत किसान की बेच सकेंगे समर्थन मूल्य में धान, रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वालों को नहीं मिलेगी बोनस की रकम

राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम क्या है?

यह भारतीय रेलवे की स्कीम है जिसमें आने-जाने का टिकट साथ में बुक करने पर वापसी किराए पर 20% छूट मिलती है।

इस स्कीम का लाभ कब मिलेगा?

जब यात्री आने और जाने का टिकट एक ही नाम, क्लास और स्टेशन जोड़ी के साथ बुक करेंगे।

आने और जाने की यात्रा की तारीखें क्या होनी चाहिए?

आने का टिकट 13-26 अक्टूबर 2025 और जाने का टिकट 17 नवंबर-1 दिसंबर 2025 के बीच होना चाहिए।

क्या टिकट में बदलाव या रिफंड संभव है?

नहीं, इस स्कीम में टिकट में बदलाव या रिफंड की सुविधा नहीं है।

क्या अन्य छूट के साथ यह ऑफर लागू होगा?

नहीं, इस स्कीम में कोई अन्य छूट, वाउचर या पास लागू नहीं होगा।