25 प्रतिशत पुराने बारदाने ला सकेंगे किसान, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बोले- कमी के कारण लिया गया फैसला

किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसे ध्यान में रखकर सरकार सभी तैयारी युद्ध स्तर पर कर रही है।

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसे ध्यान में रखकर सरकार सभी तैयारी युद्ध स्तर पर कर रही है। मंत्री लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  धर्मांतरण, लॉ एंड आर्डर की बिगड़ती स्थिति कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी भाजपा, कार्यसमिति की तीसरी बैठक में लाया गया प्रस्ताव

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज बारदाने की कमी को लेकर बयान दिया। कहा कि बारदाने की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि किसान 25 प्रतिशत तक पुराने बारदाने ला सकेंगे। बारदाने की कमी पर मंत्री ने कहा कि राज्य को सवा 5 लाख 25 हजार गठान बारदाने की जरूरत है।

मंत्री ने बताया कि केंद्र से 114 लाख गठान बारदाना ही प्राप्त हो रहा है। वहीं अब तक 86 हजार 856 गठान मिला है। 100 लाख गठान मिलर्स, 60 हजार गठान पीडीएस और 136 एसडीपी गठान प्लास्टिक बैग से बारदाना लिया जाएगा। बारदाने की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी तैयारी की है।

यह भी पढ़ें:  सूखे की कगार पर मध्यप्रदेश, Dynamic Ground Water Report से हुआ चौकाने वाला खुलासा