पांडुका को मिलेगा उपतहसील का दर्जा, छुरा में शुरू होगा रजिस्ट्रार और SDM कार्यालय, सीएम भूपेश ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की घोषणा

Panduka Village will Become sub-tehsil, CM Bhupesh has announced

पांडुका को मिलेगा उपतहसील का दर्जा, छुरा में शुरू होगा रजिस्ट्रार और SDM कार्यालय, सीएम भूपेश ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की घोषणा

CM Bhupesh Bindranawagarh tour Tomorrow,

Modified Date: December 5, 2022 / 04:47 pm IST
Published Date: December 5, 2022 4:47 pm IST

रायपुरः Panduka Village will Become sub-tehsil सीएम भूपेश इन दिनों भेंट मुलाकात अभियान के तहत प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। इसी कड़ी में सीएम भूपेश आज गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा पहुंचे। उन्होंने आज छुरा में जनचौपाल लगाकर लोगों से बातचीत की। इस दौरान सीएम भूपेश आम जनता से राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों के बातचीत कर फीडबैक लिया।

Read More : Mormon Prophet: खुद को ‘पैगंबर’ बताकर रखा 20 पत्नियां, अपनी ही बेटी से की शादी, एक की उम्र 9 साल

हितग्राहियों को किया सहायता राशि का वितरण

Panduka Village will Become sub-tehsil छुरा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित किए। कार्यक्रम में मछली पालन विभाग के 16 हितग्राहियों को जाल, आइस बॉक्स और ग्रोथ प्रमोटर प्रदान किए ।इसी तरह कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को नैपसेक स्प्रेयर, शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल छुरा की 20 छात्राओं को सायकल, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत 1 हितग्राही को ट्रायसायकल, 2 हितग्राहियों को इलेक्ट्रानिक सायकल, 2 हितग्राहियों को व्हील चेयर और 10 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र वितरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 5 महिला स्व.सहायता समूहों को 80-80 हजार रूपए की राशि के चेक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 1 हितग्राही को अनुकंपा अनुदान राशि 1 लाख रूपए का चेक प्रदान किया।

 ⁠

Read More : विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश, यहां की सरकार ने नई योजनाओं के लिए किया 14000 करोड़ रुपए का प्रावधान

छुरा वासियों को मिली कई सौगात

लोगों की मांग पर सीएम भूपेश ने छुरावासियों को कई सौगातें भी दी। सीएम ने छुरा में रजिस्ट्रार कार्यालय, अनुविभाग कार्यालय, स्टेडियम में लाईटिंग की व्यवस्था करने की घोषणा की। इसके साथ ही लोगों ने सीएम से स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी माध्यम स्कूल भवन की मांग की। सीएम ने इस तुरंत सहमति दी और छुरा में हिन्दी मीडियम स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन की घोषणा। वहीं छुरा में आईटीआई भवन और ग्राम पाण्डुका को उप तहसील बनाने की भी ऐलान किया। सरगबुंदिया तालाब का सौन्दर्यीकरण, छुरा के ग्राम पंक्तियां में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र और हाई स्कूल के हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने का सीएम ने ऐलान किया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।