Pathalgaon Bus Accident News: बाल-बाल बची यात्रियों की जान, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बस, टल गया बड़ा हादसा

Pathalgaon Bus Accident News: पत्थलगांव थाना के एनएच-43 पर सोमवार तड़के सुबह 5 बजे तेज रफ्तार में जा रही एक यात्री बस डिवाइडर से टकरा गई।

  • Reported By: Jitendra Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 09:31 AM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 09:31 AM IST

Pathalgaon Bus Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पत्थलगांव में डिवाइडर से टकराई यात्रियों से भरी बस।
  • ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ हादसा।
  • हादसे में बाल-बाल बचे सभी यात्री।

पत्थलगांव: Pathalgaon Bus Accident News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना के एनएच-43 पर सोमवार तड़के सुबह 5 बजे एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब तेज रफ्तार में जा रही एक यात्री बस डिवाइडर से टकरा गई। हादसा पत्थलगांव के मदनपुर इंजको के पास सुबह 5 बजे हुआ। बस सासाराम (बिहार) से रायगढ़ (छत्तीसगढ़) जा रही थी। अचानक चालक को नींद की झपकी आ जाने से बस ने पहले सड़क किनारे लगे खंभे को टक्कर मारी, फिर करीब 200 मीटर तक डिवाइडर को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel New Price Today: पेट्रोल 5.36 रुपए महंगा, डीजल की कीमतो में भी ताबड़तोड़ इजाफा, महंगाई की मार झेल रही जनता को जोर का झटका

नहीं हुई कोई जनहानि

Pathalgaon Bus Accident News: इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं और कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दूसरी बस से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर ट्रैफिक बाधित रहा।