छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की चुनावी तैयारियां शुरू, PCC प्रभारी कुमारी शैलजा ने CM और मंत्रियों के साथ की बैठक

PCC in-charge Kumari Selja holds meeting with CM and ministers कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने CM और मंत्रियों के साथ बैठक की

  •  
  • Publish Date - May 11, 2023 / 01:03 PM IST,
    Updated On - May 11, 2023 / 01:05 PM IST

Selja holds meeting with CM and ministers: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन के भीतर भूपेश बघेल सरकार के मंत्रियों से उनका रुख जानने का प्रयास कर रहा है। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने CM और मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। शैलजा के साथ बैठक पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि संगठन और राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा हुई है। मंत्रियों ने अपने विभागों के संबंध जानकारी दी।

Read more: CBSE 10th 12th Result 2023: CBSE बोर्ड के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी जानकारी, अधिकारियों ने बताया कब आएगा रिजल्ट!

बता दें कि इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज, मंत्रियों के विभागों के संबंध में फीडबैक को लेकर चर्चा की गई। भूपेश बघेल कैबिनेट के मंत्रियों से मुलाकात के बाद कुमारी सैलजा ने पत्रकारों से कहा कि वह लगातार कांग्रेस के पदाधिकारियों और विधायकों से चर्चा कर रही हैं। इसी तारतम्य में मंत्रियों के साथ भी चर्चा हुई है।

Read more: कांग्रेस की हनुमान भक्ति पर पूर्व मंत्री ने कसा तंज, कहा ‘हनुमान भक्त हैं तभी तो उनकी बनी बनाई सरकार गिरी’ 

Selja holds meeting with CM and ministers: वहीं कांग्रेस के महापौर और सभापति की बैठक शुरू है। PCC प्रभारी कुमारी शैलजा बैठक ले रहीं हैं। इस बैठक में PCC चीफ मोहन मरकाम, मंत्री शिव डहरिया मौजूद हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक