Bhilai Sunder Vihar Colony Andolan : सुंदर विहार कॉलोनी के लोगों का अनोखा आंदोलन, सड़क पर राहगीरों से मांग रहे भीख, जानिए वजह
Bhilai Sunder Vihar Colony Andolan : सुंदर विहार कॉलोनी के लोगों का अनोखा आंदोलन, सड़क पर राहगीरों से मांग रहे भीख, जानिए वजह
Bhilai Sunder Vihar Colony Andolan
Bhilai Sunder Vihar Colony Andolan : भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के सुंदर विहार कॉलोनी के लोगों चौथे दिन सड़क पर खड़े होकर हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी। लोगों ने कहा कि निगम के पास फंड नहीं है और सरकार पैसे भेज नहीं रही है वे सड़क बनाने के लिए भीख मांगकर फंड इक्ट्ठा कर रहे हैं।
Read More: Monkeys Attack in Borikala: बंदर का आतंक… एक ही दिन में करीब 6 से अधिक लोगों पर किया हमला
इधर विरोध प्रदर्शन में महिलाएं सुबह से ही शामिल हो रही हैं तो सभी मिलकर दोपहर का भोजन भी यही बना रही हैं। बता दें कि पिछले साल भी सड़क आंदोलन के बाद निगम ने इस सड़क को बनाने के लिए टेंडर भी जारी किया। 33 लाख का टेंडर होने के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद एक बार फिर कॉलोनी वाले आंदोलन कर रहे हैं।
Read More: Income Tax 2024: नए ITR form में हुए ये बड़े बदलाव, जानिए ओल्ड और न्यू टैक्स रिजीम से जुड़ी ये अहम बातें
Bhilai Sunder Vihar Colony Andolan : लोगों ने कहा कि जब तक सड़क नहीं बनेगी तब तक वे आंदोलन को जारी रखेंगे और रोजाना अलग-अलग तरीकों से विरोध करेंगे।

Facebook



