Reported By: dhiraj dubay
,Chhattisgarh News. Image Source- IBC24
कोरबा। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले की पायलट गाड़ी मंगलवार को पलट गई, जिसमें तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इसमें ASI भी शामिल है। यह हादसा पाली थाना क्षेत्र के पुटीपखना गांव के पास हुआ है।
Chhattisgarh News: जानकारी के अनुसार मंत्री का काफिला कोरबा से रायपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पुटीपखना गांव में पायलट गाड़ी के पास अचानक एक बाइक आ गई। गाड़ी के चालक ने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार ASI समेत तीन लोगों को हल्की चोटें आईं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।