PM Kisan Samman Nidhi Status || Image- IBC24 News File
रायपुर: PM Kisan 21st Installment, आने वाले 19 नवंबर को PM किसान सम्मान निधि की राशि जारी की जाएगी। इस दिन PM मोदी देश के करोड़ों किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान इस दिन यानि 19 नवंबर को धमतरी आएंगे। PM मोदी के कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे, वहीं इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के 25 लाख से ज्यादा किसानों को PM सम्मान निधि राशि जारी होगी।
दरअसल, 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी होगी यानी किसानों के बैंक खाते में इस दिन 21वीं किस्त के 2-2 हजार रुपये भेजे जाएंगे। इसको लेकर योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक, 19 नवंबर 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी 21वीं किस्त जारी करेंगे।
PM Kisan 21st Installment, सरकार की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को मिलेगा। इसके लिए सरकार इन किसानों के बैंक खाते में कुल 18 हजार करोड़ रुपये की सम्मान राशि हस्तांतरित करेगी।
ऐसे में पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों का 21वीं किस्त को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है। 21वीं किस्त में किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। किस्त के पैसे हर बार की तरह ही सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुचेंगे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह ही ये किस्त भी जारी करेंगे।