जुलाई में भिलाई आ सकते है PM मोदी, IIT भिलाई कैम्पस का करेंगे उद्घाटन

जुलाई में भिलाई आ सकते है PM मोदी, IIT भिलाई कैम्पस का करेंगे उद्घाटन! PM Modi can come to Bhilai in July

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 05:04 PM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 05:04 PM IST

PM Modi can come to Bhilai in July

दुर्ग। PM Modi can come to Bhilai in July दुर्ग सांसद विजय बघेल ने आज आईआईटी भिलाई केंपस के निर्माण कार्य को देख नाराजगी जताई। लगातार हो रही लेटलतीफी के चलते सांसद विजय बघेल ने आईआईटी के डायरेक्टर से काम को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस केंपस आने वाले हैं ऐसे में अब तक कार्य का पुराना होना चिंता का विषय है।

Read More: करप्शन, क्राइम और कमीशन कांग्रेस की पहचान, प्रचार करने कर्नाटक पहुंचे मुख्यमंत्री ने बताया ‘3 C’ का फॉर्मुला 

PM Modi can come to Bhilai in July उन्होंने कहा कि कोविड को बीते 2 साल हो गए लेकिन अब तक इसका बहाना बनाकर काम में देरी की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर हाल में जून के आखिरी सप्ताह तक कैंपस को शिफ्ट कर ले। सांसद बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां आने की संभावित तिथि 30 जून के बाद कि है। इस दौरान में आईआईटी भिलाई सहित अन्य कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक