PM Modi Visit In CG
रायपुर: PM Modi Visit In CG रायपुर में आयोजित हो रही डीजी-आईजी सम्मेलन में शामिल होने पीएम मोदी शुक्रवार को रायपुर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ के मंत्री मंडल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सभी ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन 29 व 30 नवंबर को डीजी-आईजी सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी एयरपोर्ट से नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी जा सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी पीएम डीजीपी- आईजीपी कांफ्रेंस के समापन सत्र में भी शामिल होंगे। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कक्षा 9वीं और 12वीं के 25 से 30 होनहार विद्यार्थियों से मुलाकात भी कर सकते हैं।
इससे पहले डीजी-आईजी सम्मेलन में शामिल के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात रायपुर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
जिसके बाद अमित शाह आज 2:05 बजे आईआईएम पहुंचे। जहां उन्होंने डीजीपी आईजीपी कांफ्रेंस के उद्घाटन में शामिल हुए। जिसके बाद अमित शाह आज रात आठ बजे आईआईएम से बंगला नंबर 11 के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम बंगला नंबर 11 में करेंगे।