Dengue patients found in Indore
दुर्ग: girl smuggling hemp दुर्ग जिले में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों का गांजा बरामद किया है। हैरानी की बात ये है कि गांजे की तस्करी करने वाला कोई युवक नहीं बल्कि एक युवती है जिसने गांजे की तस्करी की है।
Bhopal News: प्रदेश के कई जिलों में रातभर झमाझम बरसे बदरा, इन जिलों में मौसम का येलो का अलर्ट जारी
रायपुर से राजनंदगांव ले जाया जा रहा था
girl smuggling hemp जानकारी मिली की गांजे की तस्करी की जा रही है पुलिस ने जांच पड़ताल में एक युवती को गांजे की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवती के पास से पुलिस ने 1 लाख का गांजा जब्त किया है। पूछताछ में पता चला की युवती रायपुर से गांजा लेकर राजनंदगांव ले जा रही थी जिस पर उतई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।