Kanker Dharmantaran News Today: जिस गांव में शव दफनाने को लेकर हुआ बवाल…वहां अब सनातन की लहर, एक साथ इतने परिवार के लोगों ने की घर वापसी
Kanker Dharmantaran News Today: जिस गांव में शव दफनाने को लेकर हुआ बवाल...वहां अब सनातन की लहर, एक साथ इतने परिवार के लोगों ने की घर वापसी
Kanker Dharmantaran News Today: जिस गांव में शव दफनाने को लेकर हुआ बवाल...वहां अब सनातन की लहर / Image: IBC24
- 6 परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की
- चर्च प्रमुख भी ईसाई धर्म छोड़ सनातन धर्म अपना चुके हैं
- देवी-देवताओं की पूजा से दूर रहने के लिए भड़काया जाता था
भानुप्रतापपुर: Kanker Dharmantaran News Today कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हाल ही में शव दफनाने को लेकर हुई हिंसा के बाद ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी का दौर लगातार जारी है। बीते दिनों 50 से अधिक लोगों ने 20 साल बाद अपने मूल धर्म में वापसी थी। वहीं, अब खबर आ रही है कि आमाबेड़ा में फिर से 6 परिवार के लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है। बताया जा रहा है कि हिंदू धर्म में वापसी करने वाले उसी पंचायत में रहने वाले हैं जहां शव दफनाने को लेकर विवाद हुआ था।
6 परिवार के लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया
Kanker Dharmantaran News Today मिली जानकारी के अनुसार मामला बड़ेतेवड़ा के आश्रित ग्राम सोड़ेपारा का है, जहां 6 परिवार के सदस्यों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। परिवार के सभी सदस्यों ने ग्राम पटेल के सामने शीतला मंदिर में घर-वापसी की है। बता दें कि बड़ेतेवड़ा में हुई घटना के बाद इलाके चर्च प्रमुख भी सनतान धर्म में वापसी कर चुके हैं।
धर्मांतरण का आधिकारिक दस्तावेज नहीं
वहीं, बीत घर वापसी करने वालों ने बताया था कि धर्मांतरण के लिए किसी प्रकार का आधिकारिक दस्तावेज नहीं होता। घर वापसी करने वाले लोगों ने दावा किया कि ईसाई मिशनरी उन्हें हिंदुओं के खिलाफ भड़काती थी और देवी-देवताओं की पूजा न करने की नसीहत दी जाती थी। उन्होंने कहा कि वर्षों तक उन्हें अपनी परंपराओं और आस्थाओं से दूर रखा गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हिंसा और धार्मिक मतभेदों के चलते परिवारों ने अपनी जड़ों की ओर लौटने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें
- Advocate Anil Mishra Bail: एडवोकेट अनिल मिश्रा को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत की अर्जी, अब इस दिन स्पेशल बेंच करेगी फैसला
- 2 Minute 41 Second Viral Video Original: युवती ने बंद कमरे में बनाया 2 मिनट 41 सेकंड का वीडियो, कहा- खुद अपनी मर्जी से बना रही हूं…, पति की आईडी से सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Facebook



