Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Kawardha Crime News/ Image Credit: IBC24
कवर्धा: Kawardha Crime News: जिले में सायबर ठगी के जाल को तोड़ते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने करीब ढाई करोड़ की ऑनलाइन ठगी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नामदेव साहू जिले के सिंघनपुरी गांव के निवासी है जो सायबर ठग गिरोह के लिए अपने बैंक खाता को किराए पर देता था और इसके बदले में उसे ठगों से 10 फीसदी का कमीशन मिलता था।
Kawardha Crime News: पुलिस के अनुसार आरोपी नामदेव साहू के नाम पर ICICI बैंक में एक करेंट अकाउंट है, जिसमें अभी भी 70 लाख से अधिक की रकम जमा है। हालांकि पुलिस ने उस अकाउंट को होल्ड कर दिया है, जिससे आरोपी उस पैसे को निकाल न सके। इस ठगी के पीछे असली मास्टरमाइंड सत्या दुबे है, जो फिलहाल फरार है। सत्या दुबे लोहारा थाना क्षेत्र के कुरुआ गांव का निवासी है पुलिस उसकी तलाश में है।
Kawardha Crime News: गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ देशभर के 16 राज्यों में कुल 56 मुकदमे दर्ज हैं,जो विभिन्न फर्जी वेबसाइट्स और फिशिंग लिंक के ज़रिए आम नागरिकों को ऑनलाइन झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस का दावा है कि आरोपी को अभी रिमांड में लिया गया है और पूछताछ में ठगी का यह राशि अरबों रुपयों तक हो सकती है।