Gamblers Arrested
धीरज शर्मा, डोंगरगढ़:
Gamblers Arrested: डोंगरगांव पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम गिरगांव के जंगल में सोलर प्लांट के पास जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से दो लाख 28 हजार रुपए नगद, मोबाइल फोन और गाड़ियां जब्त की है।
Gamblers Arrested: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि गिरगांव के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जिले में लगातार अभियान चलाकर जुआरियों तथा अवैध शराब की बिक्री करने वालो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद आज पुुलिस ने इन जुआरियों को गिरफ्तार किया है।