Sakti News: डकैती की योजना बना रहे आरोपियों के काम में पुलिस ने फेरा पानी, सूचना मिलते ही 6 संदिग्धों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sakti News: डकैती की योजना बना रहे आरोपियों के काम में पुलिस ने फेरा पानी, सूचना मिलते ही 6 संदिग्धों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 25, 2023 / 10:13 AM IST,
    Updated On - September 25, 2023 / 10:20 AM IST

नेतराम बघेल, सक्ति:

Accused Planning A Robbery: ज्वेलरी शॉप में डकैती का प्लान बनाते 6 डकैत हथियार के साथ गिरफ्तार। रायगढ़ में हुए डकैती के बाद अपराधियों पर पुलिस नजर रख रही थी। संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान सक्ती पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी और पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नन्देली भांठा मैदान के पास बाहर से आए हुए 5 – 6 लोग संदिग्ध बैठे डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 6 लोगों को पकड़कर पूछताछ की गई जिस पर सभी ने अपनी योजना के बारे में कबूल किया।

Read More: Appointment Letters To Teachers : आज ढाई हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे सीएम भूपेश बघेल, राहुल गांधी भी रहेंगे मौजूद

संदिग्धों की मिली थी सूचना

मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया और आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में औजार , धारदार चाकू, पेचकस, आरिकटर जैसे सामान भी जब्त किए हैं। डकैती की योजना पर सक्ती पुलिस ने पानी फेर दिया। दरअसल, रायगढ़ डकैती के बाद पुलिस मुस्तैद है और हर बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को नंदेलीभाठा मैदान के पास बाहर से आए कुछ लोग संदिग्ध हालत में दिखने को सूचना मिली।

Read More: Indore Metro Trial Run: ट्राइल रन को तैयार इंदौर मेट्रो, इस रूट पर तैयार किए जा रहे पांच स्टेशन

Accused Planning A Robbery: सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की इसी दौरान आरोपियों ने अपनी डकैती करने की योजना को कबूल किया और पुलिस ने आरोपियों के पास से एक नक्शा भी बरामद किया, जिसके मुताबिक ये सक्ती हटरी बाजार स्थित नत्थूलाल ज्वेलर्स में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ है। ये सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताए जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp