Raipur Crime News: हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर के घर रात भर चली पुलिस की दबिश, पिस्टल, कारतूस समेत नगदी बरामद

Raipur Crime News: पुलिस की टीम ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर की तलाश में मंगलवार को उसके भाठागांव स्थित घर पर दबिश दी थी।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 10:48 AM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 12:08 PM IST

Raipur Crime News/ Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • रोहित तोमर के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
  • रोहित तोमर ने तेलीबांधा क्षेत्र में एक व्यापारी को अपने बॉडीगार्ड के साथ मिलकर जमकर पिटा था।
  • व्यापारी की शिकायत के बाद से ही पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर की तालश में जुटी हुई है।

रायपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में क्राइम का ग्राफ बीते कुछ सालों में तेजी बढ़ा है। आए दिन चाकूबाजी, लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है। वहीं एक नाम है जो पिछले कुछ समय से राजधानी रायपुर में लगातार चर्चा में बना हुआ है। ये नाम किसी और का नहीं करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर के भाई रोहित तोमर का है। रोहित तोमर के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है। इसके बाद भी रोहित तोमर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Latest Statement: ‘छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेसी वनतारा में रखने लायक’.. राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े वाले बयान पर BJP ने ली चुटकी, पढ़ें..

फरार हुआ रोहित तोमर

Raipur Crime News: हाल ही में रोहित तोमर ने तेलीबांधा क्षेत्र में LOD क्लब में एक व्यापारी को अपने बॉडीगार्ड के साथ मिलकर जमकर पिटा था। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में की थी। पीड़ित व्यापारी की शिकायत के बाद से ही पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर की तालश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि, एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही रोहित फरार है।

यह भी पढ़ें: Dongargarh News: कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने दो ठेकेदारों का कॉन्ट्रेक्ट किया निरस्त, जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने का है आरोप

पिस्टल, कारतूस समेत नगदी बरामद

Raipur Crime News: वहीं पुलिस की टीम ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर की तलाश में मंगलवार को उसके भाठागांव स्थित घर पर दबिश दी थी। कोर्ट से सर्च वारंट लेकर मंगलवार देर शाम ASP,DSP TI समेत बड़ी संख्या में महिला/पुरुष बल रोहित तोमर के घर पहुंचे थे और छापेमार कार्रवाई शुरू की थी। 10 घंटे से ज्यादा चली पुलिस की सर्च कार्यवाही में अवैध हथियार,नगदी और सोना, लैपटॉप,महंगी गाड़ियां समेत जमीनों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के ऊपर 10 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है। फ़िलहाल पुलिस की टीम फरार आरोपी रोहित तोमर की तलाश में जुट गई है।


रोहित तोमर कौन है?

रोहित तोमर छत्तीसगढ़ करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर का भाई है। वह रायपुर में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के रूप में जाना जाता है और कई आपराधिक मामलों में आरोपी है।

रोहित तोमर पर कौन-कौन से केस दर्ज हैं?

रोहित तोमर पर मारपीट, अवैध हथियार रखना, धमकी देना, हमला और लूट जैसे 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

क्या रोहित तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है?

नहीं, रोहित तोमर फरार है। FIR के बाद से ही वह पुलिस की पकड़ से बाहर है।

रोहित तोमर के घर से क्या बरामद हुआ है?

पुलिस ने भाठागांव स्थित घर पर दबिश में पिस्टल, कारतूस, नगदी, सोना, लैपटॉप, महंगी गाड़ियां और जमीनों के दस्तावेज जब्त किए हैं।

रोहित तोमर को लेकर पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

पुलिस ने सर्च वारंट के तहत घर की तलाशी ली और अब फरार आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।