Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Crime News/ Image Credit: IBC24 X Handle
रायपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में क्राइम का ग्राफ बीते कुछ सालों में तेजी बढ़ा है। आए दिन चाकूबाजी, लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है। वहीं एक नाम है जो पिछले कुछ समय से राजधानी रायपुर में लगातार चर्चा में बना हुआ है। ये नाम किसी और का नहीं करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर के भाई रोहित तोमर का है। रोहित तोमर के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है। इसके बाद भी रोहित तोमर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
Raipur Crime News: हाल ही में रोहित तोमर ने तेलीबांधा क्षेत्र में LOD क्लब में एक व्यापारी को अपने बॉडीगार्ड के साथ मिलकर जमकर पिटा था। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में की थी। पीड़ित व्यापारी की शिकायत के बाद से ही पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर की तालश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि, एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही रोहित फरार है।
Raipur Crime News: वहीं पुलिस की टीम ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर की तलाश में मंगलवार को उसके भाठागांव स्थित घर पर दबिश दी थी। कोर्ट से सर्च वारंट लेकर मंगलवार देर शाम ASP,DSP TI समेत बड़ी संख्या में महिला/पुरुष बल रोहित तोमर के घर पहुंचे थे और छापेमार कार्रवाई शुरू की थी। 10 घंटे से ज्यादा चली पुलिस की सर्च कार्यवाही में अवैध हथियार,नगदी और सोना, लैपटॉप,महंगी गाड़ियां समेत जमीनों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के ऊपर 10 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है। फ़िलहाल पुलिस की टीम फरार आरोपी रोहित तोमर की तलाश में जुट गई है।
हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर के घर रात भर चली पुलिस की दबिश…
#Raipur #CGNews #ChhattisgarhNews https://t.co/PVzLaWp2Kh— IBC24 News (@IBC24News) June 4, 2025