Korba Murder News : पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, पत्नी ने इस वजह से उतारा था पति को मौत के घाट

Korba Murder News : कोरबा के नकटीखार में बीते दिनों हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को

Korba Murder News : पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, पत्नी ने इस वजह से उतारा था पति को मौत के घाट

Korba Murder News


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: March 17, 2024 / 11:33 am IST
Published Date: March 17, 2024 11:33 am IST

कोरबा : Korba Murder News : कोरबा के नकटीखार में बीते दिनों हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी महिला ने सब्बल से वार करके अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था।

यह भी पढ़ें : ED 9th Summons to CM Kejriwal : ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जारी किया 9वां समन, इस दिन बुलाया पूछताछ के लिए

पुलिस को मिली थी खून से सनी लाश

Korba Murder News : दरअसल कुछ दिन पहले नकटीखार निवासी श्यामलाल राठिया की रक्तरंजित लाश मिली थी। शार्ट पीएम रिपोर्ट में पुलिस ने हत्या किसी भारी वस्तु से किये जाने की पुष्टि की। मृतक की पत्नी कलश बाई राठिया से पूछताछ की गई थी। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि वह किसी काम से बाहर गई हुई थी, इस दौरान यह घटना हुई। जब वो वापस लौटी तो उसका पति मृत अवस्था में मिला। कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि अपने पति की हत्या सब्बल से मारकर की है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Pune Murder: होटल में खाना खा रहे युवक की बेरहमी से हत्या, घटना का CCTV फुटेज आया सामने, इलाके में मचा हड़कंप 

पत्नी ने इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

Korba Murder News : आरोपी महिला ने बताया कि पति श्यामलाल रोज शराब पीता था। वह ग्राम नकटीखार से दारू खरीदकर लाता था। शराब पी लेने के बाद मेरा विवाद करते हुए मारपीट करता था। कहीं काम से बाहर जाती थी तो वह चरित्र पर शंका करता था। 13 मार्च को वह सुबह उठी तो श्यामलाल भी उठकर ब्रश करके मेरे से शराब पीने के लिए 50 रुपये मांगा और घर पर शराब लाकर पीया। इसके बाद वह सब्जी बेचने के लिए खरमोरा चली गई। वापस लौटी तो पति फिर से दारू पीने के लिए पैसा मांगने लगा। मना करने पर गाली दिया और मारपीट करने लगा। गुस्से में उसने अपने पति को धक्का मारकर अपने से दूर भगाने की कोशिश की। इस बीच श्यामलाल उसे मारने के लिए कैंची उठा ली। इस दौरान उसने बचने की कोशिश की और इस आपाधापी में उसके अंगूठा में चोट लगी। इसके बाद उसने पास में ही रखें सबल उसने उठा लिया और आवेश में पति पर वार कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.