IBC24VandeBharat: पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के बयानों पर सियासी बवाल, सीधे-सीधे कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर साध रहे निशाना?

Raipur News: आरोप पर बहस के दो मुद्दे हैं, क्या आरोप सही हैं, कांंग्रेस में वाकई ऐसा हो रहा है या बहस इस बात पर भी है कि आरोप लगाने वाले बृहस्पत का मकसद क्या है ?

  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 12:03 AM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 12:03 AM IST

IBC24VandeBharat

HIGHLIGHTS
  • बृहस्पत सिंह के बयानों पर सियासी बवाल
  • दावा किया कि कांग्रेस जिलाध्यक्षों के दावेदारों से पैसे मांगे जा रहे
  • बीजेपी के लिए बड़ा सियासी मौका

रायपुर: Raipur News, बीते 3 दिनों में कांग्रेस और कांग्रेसियों लेकर पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के बयानों पर सियासी बवाल मचा है…वो सीधे-सीधे कांग्रेस में सीनियर नेताओं पर निशाना साध रहे हैं…पहले कहा प्रदेश के दिग्गजों की मुख्यमंत्री बनने की चाह ने पार्टी को हार दिलाई…तो अब दावा किया कि कांग्रेस जिलाध्यक्षों के दावेदारों से पैसे मांगे जा रहे हैं…आरोप पर बहस के दो मुद्दे हैं, क्या आरोप सही हैं, कांंग्रेस में वाकई ऐसा हो रहा है या बहस इस बात पर भी है कि आरोप लगाने वाले बृहस्पत का मकसद क्या है ?

कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस के सीनियर नेताओं को टार्गेट करते हुए, ऐसा कुछ कहा जिस पर सियासी बहस छिड़ गई, पहले छत्तीसगढ़ में सीनियर नेताओं की CM पद की रेस और अब कांग्रेस में टिकट बेचे जाने का गंभीर आरोप….बृहस्पत सिंह का आरोप है कि कांग्रेस सह-प्रभारी जरिता लैतफलांग…पार्टी के जिलाध्यक्ष बनाने के लिए पैसों की मांग करते हैं…बृहस्पत का दावा है कि सरगुजा संभाग में नए जिला अध्यक्षों के नियुक्ति के लिए पैसा मांग जा रहा है ? जाहिर है बृहस्पत के कांग्रेस और कांग्रेसियों पर लगाए जा रहे आरोप, बीजेपी के लिए बड़ा सियासी मौका है…कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने का…प्रदेश को डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि ये सब तो कांग्रेस में चलता रहता है…

वापसी के असफल प्रयास कर रहे बृहस्पत सिंह

तो वहीं कांग्रेसी ने बृहस्पत सिंह पर पलटवार करते हुए नसीहत दी है कि वो पार्टी ने निकाले जा चुके हैं, वापसी के असफल प्रयास कर रहे हैं, ऐसे बयानों से उनकी वापसी नहीं होगी…

Raipur News वैसे ये कांग्रेस में इस तरह के आरोप पहली बार नहीं लगाए गए हैं…विधानसभा चुनावों के वक्त भी पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन इस बार कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक ने सीधे-सीधे संगठन में जिलाध्यक्षों के नियुक्ति के लिए भी पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाए हैं…सवाल ये है कि क्या आरोप सच है या फिर ये वाकई पार्टी में एंट्री ना मिलने की खीज है ?