Lok Sabha Chunav 2024

SarkarOnIBC24: PDS पर हंगामा, एजेंडा या प्रोपेगेंडा..’राशन’ पर राजनीति, ये कैसी चुनावी नीति? देखें खास रिपोर्ट

Lok Sabha Chunav 2024: PDS पर हंगामा, एजेंडा या प्रोपेगेंडा..'राशन' पर राजनीति, ये कैसी चुनावी नीति? देखें खास रिपोर्ट

Edited By :   Modified Date:  March 28, 2024 / 11:41 PM IST, Published Date : March 28, 2024/11:41 pm IST

रायपुर: Lok Sabha Chunav 2024 छत्तीसगढ़ में राशन पर मचे घमासान से प्रदेश में राशन को लेकर जो दिनभर राजनीति हुई। उस पर ये पंग्तियां बिल्कुल सटीक बैठती हैं कि एक आदमी रोटी बेलता है, एक आदमी रोटी खाता है, एक तीसरा आदमी भी है जो ने रोटी बेलता है, न रोटी खाता है, वो सिर्फ रोटी से खेलता है, मैं पूछता हूं- ये तीसरा आदमी कौन है? मेरे देश की संसद मौन है। दरअसल, चुनावी साल में मुफ्त राशन योजना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: भूपेश बघेल सहित इन कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत नहीं आसान, गैरों की तरह बर्ताव कर अपने ही बढ़ा रहे मुश्किल

Lok Sabha Chunav 2024 ऐन चुनाव से पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार ने मुफ्त राशन की योजना बंद कर दिया है। जिसका सीधा असर प्रदेश की गरीब जनता पर पड़ रहा है। हालांकि कांग्रेस के दावों को सीएम विष्णुदेव साय ने कोरी अफवाह बताते हुआ X पर लिखा कि ‘कुल लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि पीडीएस संबंधित पिछली सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है। पहली बात तो ये है कि पिछली सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की जन हितैषी योजनाओँ का ही नाम बदलकर उसे आगे बढ़ाया था। पीडीएस संबंधित सभी लाभ यथावत जारी हैं।’

Read More: Rohit Sharma MI Captain: अगले मैच में रोहित शर्मा होंगे मुंबई इंडियन्स के कप्तान? ‘छपरी हटाओ मुंबई बचाओ’ ट्रेंड किया तो नीता अंबानी ने लिया बड़ा फैसला

जाहिर है चुनाव नजदीक है और एक बड़ा वर्ग मुफ्त राशन का लाभ लेता है। ऐसे में बीजेपी सरकार ने साफ कर दिया कि मुफ्त राशन योजना जारी है। दरअसल PDS पर लड़ाई की शुरुआत पूर्व सीएम भूपेश बघेल के X पर पोस्ट के बाद हुई। जिसमें बघेल ने लिखा ‘हमारी सरकार में मिलने वाला हर सदस्य का 7 किलो चावल हुआ बंद- सांय सांय, नमक हुआ बंद- सांय सांय, चना हुआ बंद- सांय सांय
मोदी जी की गारंटी इस कदर सांय सांय काम कर रही है कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि भी बंद हो जाएगी। बंद न होगी तो कटौती तो शुरू हो ही जाएगी

Read More: Mukhtar Ansari Crime Story: ऐसी थी माफिया मुख्तार अंसारी की कहानी, विधायक कृष्‍णानंद राय की हत्या के लिए चलवाई थी 500 राउंड गोलियां, थर्रा गया था पूर्वांचल 

इसके बाद कांग्रेस संचार प्रमुख ने भी दावा किया कि चावल, नमक, चना गरीबों को नहीं दिया जा रहा है, जिसपर बीजेपी ने पिछली कांग्रेस सरकार को ही आईना दिखा दिया। बहरहाल चुनाव मुहाने पर है ऐसे कांग्रेस का PDS वाला पैंतरा प्रदेश की जनता पर कितना असर छोड़ेगा और बीजेपी विश्वास दिला पाएगी कि कांग्रेस का दावा महज अफवाह है। बहरहाल सवाल कई है..जिसका जवाब खुद जनता ही देगी। आरोप-प्रत्यारोप की सियासत से इतर PDS की हकीकत प्रदेश की जनता की जुबानी ही सुनिए।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers