कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा का आज आखिरी दिन, सीएम भूपेश बघेल हो सकते हैं शामिल, लाखों लोग पहुंचे कथा सुनने
9 नवंबर से पंडित प्रदीप मिश्रा का रायपुर में महा शिवपुराण चल रहा है, आज कथा का आखिरी दिन है pradeep mishra katha fees
Pandit pradeep mishra on sakshi murder case
रायपुर: pradeep mishra katha fees राजधानी रायपुर में सीहोर वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का 9 नवंबर से श्री शिवमहापुराण कथा जारी है। आज कथा का आखिरी दिन है। पंडित प्रदीप मिश्रा का प्रवचन सुनन रोजाना प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी रोजाना लोग हा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज आखिरी सीएम भूपेश बघेल कथा सुनने सभा स्थल जा सकते हैं।
pradeep mishra katha fees बता दें कि अंतिम दिन कथा सुनने लाखों लोग पहुंचे हैं। सात लाख की क्षमता वाला मैदान खचाखच भरा हुआ है। अंतिम दिन पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने भाजपा नेता अरुण साव, धरमलाल कौशिक, पवन साय भी पहुंचे हैं।
दरअसल 9 नवंबर से 13 नवंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा का रायपुर में महा शिवपुराण चल रहा है। बीते दिनों उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि शिव शिव हैं। पूरे विश्व की भूमि को कहीं से भी खोदेंगे तो शिव निकलेंगे, बाकी मूर्तियां बाद में प्रकट हुईं लेकिन भगवान शिव का वर्चस्व प्राचीन समय से ही रहा है, निर्णय तो बाबा (भगवान शिव) ही देंगे।
Read More: आतंकी हमले में शहीद हुआ MP का जवान, सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री तोमर ने जताया दुख
पंडित प्रदीप मिश्र ने कहा कि, राजनीति में धर्म रहा है, चाहे केंद्र हो या राज्य। धर्म के अनुसार राजनीति को बढ़ाया जाए तो राजा और प्रजा दोनों सुखी होंगे। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में धार्मिक दृश्यों पर कहा कि बॉलीवुड फिल्मों में आजकल ये चीजें कम हुई हैं लेकिन साउथ की फिल्मों में सनातन धर्म को ही दर्शाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म के सभी पुराण श्रेष्ठ हैं। पहले लोग केवल मंदिर जाते थे लेकिन अब विश्वास के साथ मंदिर जाते हैं।

Facebook



