Raipur News: छत्तीसगढ़ में भी वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण की तैयारी, दीपक बैज ने पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता के साथ कराने की मांग की

Raipur News; उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। मीडिया में खबर छप रही है, लेकिन किस साल के किस चुनाव के वोटर लिस्ट के आधार पर यह प्रक्रिया होगी, स्पष्ट होनी चाहिए।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 08:19 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 08:19 PM IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की हलचल
  • महतारी वंदन को लेकर भी सरकार पर बड़ा आरोप
  • यूरिया और DAP की कमी को लेकर भी सराकर को घेरा

रायपुर: Raipur News, बिहार के बाद छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू होने की हलचल शुरू हो गई है। इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी एसआईआर के पक्ष में है, लेकिन पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता के साथ हो, और सभी राजनीतिक दलों के साथ संवाद के बाद हो।

उन्होंने कहा कि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। मीडिया में खबर छप रही है, लेकिन किस साल के किस चुनाव के वोटर लिस्ट के आधार पर यह प्रक्रिया होगी, स्पष्ट होनी चाहिए। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी एसआईआर होगा इस बात की तैयारी चुनाव आयोग ने शुरू कर दिया है। इसके लिए जल्द ही चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेस लेकर ​विधिवत जानकारी देगा।

महतारी वंदन को लेकर भी सरकार पर बड़ा आरोप

Raipur News, वहीं दीपक बैज ने महतारी वंदन को लेकर भी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वादा किया गया था कि हर विवाहित महिला को योजना का लाभ दिया जाएगा, लेकिन सिर्फ 60 प्रतिशत विवाहित महिला को योजना में शामिल किया गया। अब परीक्षण के नाम पर उनका भी नाम काटा जा रहा है। बस्तर के चार जिलों में ही 4 हजार से ज्यादा हितग्राहियों के नाम काटे जा चुके हैं। अब नए सिरे से पुरीक्षण की बात की जा रही है। यह हितग्राहियों के नाम काटने का षडयंत्र है।

यूरिया और DAP की कमी को लेकर भी सराकर को घेरा

उन्होंने प्रदेश में यूरिया और डीएपी की कमी को लेकर भी सराकर को घेरा और कहा कि धान में बालियां आ गई हैं। सबसे ज्यादा यूरिया और डीएपी की जरूरत है, लेकिन इसकी कमी बनी हुई है। सरकार चाहती है कि इससे पैदावार कम होगी और सरकार को धान कम खरीदना होगा।

वहीं भाजपा नेताओं की माने तो प्रदेश में कहीं भी खाद की कमी नहीं है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

read more: लोढ़ा डेवलपर्स ने मुंबई में 24 एकड़ जमीन एसटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स को 500 करोड़ रुपये में बेची

read more:  Raipur Crime News: प्रोग्राम देखकर लौट रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गांव के ही युवक ने मिटाई हवस, फिर खेत में छोड़ा इस हाल में