किडनी बेचकर बैंक का पैसा चुकाने महिलाओं पर दबाव, समूह की महिलाओं से लोन के नाम पर ठगी

Pressure on women to sell their kidneys to pay back the bank money: ठगी का शिकार हुई समूह की महिलाओं से लोन की रकम नहीं पटाने से बैंक के कर्मचारी ने महिला को किडनी निकालकर बेचने की धमकी दे रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने एएसपी से मुलाकात कर ठगी की शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौपा है।

किडनी बेचकर बैंक का पैसा चुकाने महिलाओं पर दबाव, समूह की महिलाओं से लोन के नाम पर ठगी

Pressure on women to sell their kidneys to pay back the bank money

Modified Date: July 31, 2024 / 10:39 pm IST
Published Date: July 31, 2024 10:37 pm IST

अंबिकापुर। अंबिकापुर में महिला समूह की महिलाओं के नाम पर फर्जी तरीके से लोन निकालने का मामला सामने आया है। वहीं अब लोन का पैसा लेने बैंक के कर्मचारी के द्वारा समूह की महिलाओं को किडनी निकालकर बेचने की धमकी दी जा रही है।

दरअसल पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर का है। जहाँ रहने वाली दो दर्जन से अधिक समूह की महिलाओं के नाम से गांव के रहने वाले आंनद गुप्ता सहित अन्य लोगों ने समूह की महिलाओं को झांसा देते हुए अंगूठा लगवा कर लोन निकलवा लिया। उनके नाम से बिना उनकी जानकारी के ही बैंक से लगभग 20 लाख रुपए का लोन निकलवा लिया।

read more:  आखिरी दिन शाम सात बजे तक सात करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल: आयकर विभाग

 ⁠

खेती-बाड़ी के समय में पैसा वापस करने की बात कहते हुए समूह की महिलाओं से पूरा पैसा आनंद गुप्ता समेत अन्य लोगों ने ले लिया। अब खेती बाड़ी के समय में पैसे लेने महिलाएं आंनद गुप्ता के घर पहुंची। जहां आंनद का घर बन्द और वो गायब मिला। इधर बैंक के कर्मचारी समूह की महिलाओं के पास पहुंचे और लोन की रकम जमा करने का दबाव बनाने लगे।

read more:  गडकरी का वित्त मंत्री से जीवन, चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने का आग्रह, विपक्ष का समर्थन

इधर ठगी का शिकार हुई समूह की महिलाओं से लोन की रकम नहीं पटाने से बैंक के कर्मचारी ने महिला को किडनी निकालकर बेचने की धमकी दे रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने एएसपी से मुलाकात कर ठगी की शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौपा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी दरिमा को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com