PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री ने की डॉ रमन सिंह की तारीफ.. कहा कभी कैप्टन थे, आज खिलाड़ी के रूप में है, आप भी सुनें

PM Modi in Chhattisgarh: पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की तारीफ़ की।

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 02:25 PM IST

PM Modi in Chhattisgarh/Image Credit: IBC24 Live TV

HIGHLIGHTS
  • एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी।
  • पीएम मोदी ने किया छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण।
  • संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने की डॉ रमन सिंह की तारीफ़।

PM Modi in Chhattisgarh: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज राज्योत्सव की धूम है। छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरा होने पर राज्योत्सव को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रायपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का लोकार्पण किया, जिसे ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर बनाया गया है, पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित और वर्षा जल संचयन प्रणाली से सुसज्जित करने की योजना है। नए विधानसभा भवन के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने परिसर में मौजूद लोगों को संबोधित किया।

PM Modi in Chhattisgarh: पीएम मोदी ने की डॉ रमन सिंह की तारीफ़

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की तारीफ़ की। पीएम मोदी ने डॉ रमन सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा कि, क्रिकेट में देखते हैं जो कैप्टन है वो खिलाड़ी बनकर भी खेलते हैं, रमन सिंह इसका उदाहरण हैं। रमन सिंह पहले कैप्टन थे और आज कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ के हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है। रमन सिंह पूरी तरीके से समर्पित होकर प्रदेश की जनता के लिए कार्य कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए स्वर्णिम शुरूआत का दिन: पीएम

PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए आज का दिन एक स्वर्णिम शुरूआत का दिन है और मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर ये बहुत ही सुखद दिन है, अहम दिन है। मेरा बीते कई दशकों से इस भूमि से बहुत आत्मीय नाता रहा है। एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय व्यतीत किया, यहां से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मेरे जीवन को गढ़ने में यहां के लोगों का, यहां की भूमि का बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है। छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, इसके निर्माण का संकल्प और उस संकल्प की सिद्धी, हर एक क्षण पर मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी रहा हूं। और आज जब छ्त्तीसगढ़ 25 वर्षों की यात्रा के अहम पड़ाव पर पहुंचा है तो मुझे इस क्षण का भी सहभागी बनने का अवसर मिला। आज इस रजत जयंती के उत्सव पर मुझे राज्य के लोगों के लिए इस नई विधानसभा का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है। मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को, राज्य सरकार को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं, बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें: PM Modi Raipur Visit: ‘मेरी जिंदगी को गढ़ने में छत्तीसगढ़ का अहम योगदान’, विधानसभा भवन का उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी, कहा- कार्यकर्ता के रूप में यहां बिताया लंबा समय

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Foundation Day 2025: “छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया, मोदी जी संवार रहे हैं”.. सीएम साय ने किया ऑपरेशन सिन्दूर का भी जिक्र..

यह भी पढ़ें: PM Modi in Raipur: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर प्रदेश को मिला नया तोहफा, पीएम मोदी ने किया विधानसभा भवन का लोकार्पण